महोबा। मुख्यालय के सिंहभवानी मोहल्ले में आधी रात के समय अज्ञात युवको ने दहशत फैलाने के उददेश्य से फायरिंग की है, युवकों के द्वारा फायरिंग किये जाने का वीडियों सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाने के बाद कोतवाली पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है, और फायरिंग करने वाले युवकों का वायरल वीडियों के आधार पर पता लगा रही है। बताते चले रविवार की रात सिंहभवानी मोहल्ले में अज्ञात युवकों द्वारा दहशत फैलाने के उददेश्य से फायरिंग की उक्त फायरिंग का वीडियों सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसी का संज्ञान लेते हुये कोतवाली पुलिस फायर करने वालें युवको का वायरल वीडियों के आधार पर पता लगा रही है। सूत्रों का कहना है, कि फायरिंग से सिंहभवानी क्षेत्र में निवासी करने वाले लोग भी डरे सहमे हुये है।
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now

.jpg)