नौगांव थानेदार और थाना पुलिस की निष्क्रियता के चलते बेखौफ दबंग, घर में घुसकर महिलाओं सहित पूरे परिवार को जमकर पीटा, वीडियो वायरल, सागर में चांदी कांड के बाद सस्पेंड हो चुके सतीश सिंह को सौंप दी नौगांव थाने की कमान
थाना प्रभारी की पाइप चोरी की घटना के आरोपियों को पैसे लेकर माल सहित छोड़ने के आरोपो की शिकायत सागर आईजी से हुई
छतरपुर / नौगांव थानेदार और थाना पुलिस की निष्क्रियता के चलते बेखौफ दबंग, सागर में चांदी कांड के बाद सस्पेंड हो चुके सतीश सिंह को सौंप दी नौगांव थाने की कमान, नौगांव में कई कारनामे थानेदार सतीश सिंह के आए सामने, पाइप चोरी की घटना के आरोपियों को पैसे लेकर माल सहित छोड़ने के आरोपो की शिकायत सागर आईजी से हुई, बताया जा रहा है कि सिर्फ और सिर्फ वसूली में लगे थानेदार, अपराध और अपराधियों पर नहीं है ध्यान, दबंगो ने घर में घुसकर पूरे परिवार के साथ की मारपीट, पटेल परिवार के लोगों ने सेन परिवार के साथ की जमकर मारपीट, महिलाओं को भी पीटा, घायलों का नौगांव स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा इलाज, मारपीट का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, नौगांव थाना क्षेत्र के कूड़ गांव की घटना,

