समीर खान, टीकमगढ़ । गुरुवार के दिन टीकमगढ़ नगर के राजमहल के समीप विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत नगरीय निकाय द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पूर्व विधायक राकेश गिरी मुख्य अतिथि स्वरूप सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा मंचासीन अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेटकर स्वागत-सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा प्रदेश व केन्द्र सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओ के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा विभिन्न योजनाओ के अन्तर्गत पात्रतानुसार लाभांवित हुये हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इस कार्यक्रम के दौरान के हरप्रसाद कुशवाहा महेश साहू जनविजय तिवारी राजकुमार सोनी भाजपा कार्यकर्ता वरिष्ठ पदाधिकारी नगरीय निकाय के अधिकारी कर्मचारी सहित हितग्राहीजन मौजूद रहे।
टीकमगढ़ नगर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में पूर्व विधायक राकेश गिरी हुए शामिल
January 18, 2024
Tags

