कुंडेश्वर में चल रहे सात दिवसीय मंगल कार्यक्रम
समीर खान, टीकमगढ़। एक लंबे संघर्ष और करीब 500 वर्ष इंतजार के बाद श्री राम भूमि में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है श्री राम जन्मभूमि मंदिर में इस अलौकिक समारोह की उपलक्ष में धार्मिक आयोजन और अनुष्ठान किए जा रहे हैं इसी श्रृंखला में शिव धाम कुंडेश्वर में भी सात दिवसीय मंगल उत्सव बडे ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम मे कुंडेश्वर मंदिर ट्रस्ट 16 जनवरी से 22 जनवरी तक मंगल उत्सव आयोजन किया जा रहा है। कुंडेश्वर ट्रस्ट के अध्यक्ष नंदकिशोर दीक्षित ने बताया कि कार्यक्रमों की श्रृंखला में 20 जनवरी 2024 शनिवार के दिन ब्रजरास एवं एवं हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ का आयोजन किया गया जिसमें राम भक्त एवं हनुमान भक्तों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। आज 21 जनवरी को दोपहर 02 बजे से श्री राम भजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें खबर मोरी लंय रइयो बागेश्वर गढा़ के हनुमान भजन के गायक खनिज चौहान प्रस्तुति देंगे। 22 जनवरी 2024 को श्री राम जन्मभूमि अयोध्या धाम से सुबह 11 से दोपहर 01 बजे तक प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण कुंडेश्वर मंदिर पर दिखाया जाएगा दोपहर 02 बजे से बधाई नृत्य और मंगल गान होगा यह प्रस्तुति जुगल नामदेव ग्रुप के कलाकारों द्वारा दी जाएगी दीप उत्सव के साथ रंगारंग आतिशबाजी की जाएगी।

