फारूक अली, निवाड़ी। मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा गणतंत्र दिवस को भव्यता के साथ मनाए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं साथ ही गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण करने वाले जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की भी सूची जारी की है जिसके अनुसार भोपाल में राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उज्जैन में ध्वजारोहण करेंगे इसके साथ-साथ मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार निवाड़ी एवं टीकमगढ़ जिले में कलेक्टर के द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा जबकि छतरपुर जिले में राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ध्वजारोहण करेंगे। जिला प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस की सभी तैयारियां की जा रही है तथा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्टेडियम ग्राउंड पर गणतंत्र दिवस का आयोजन किया जाएगा।
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now

