उलाहना देने पर युवक के परिजन दे रहे धमकी, पुलिस भी नहीं कर रही कार्यवाहीछतरपुर। बमनौरा थाना क्षेत्र के ग्राम सेवार से आए एक व्यक्ति ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय और जनसुनवाई में आवेदन देते हुए अपनी पीड़ा अधिकारियों को सुनाई। पीडि़त का कहना है कि गांव का एक युवक तथा उसका परिवार लगातार उसे तथा उसकी बेटी को प्रताडि़त कर रहे हैं। थाने में शिकायत की गई थी लेकिन पुलिस भी आरोपियों पर कार्यवाही नहीं कर रही है। ग्राम सेवार निवासी शोभा अहिरवार ने बताया कि गांव के हरलाल अहिरवार का पुत्र अभिषेक पिछले काफी दिनों से लगातार उसकी नाबालिग बेटी को परेशान कर रहा है। अभिषेक की हरकतों से तंग आकर लड़की ने स्कूल जाना भी बंद कर दिया है। बावजूद इसके अभिषेक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। शोभा अहिरवार का आरोप है कि जब उसने अभिषेक के परिजनों से इस संबंध में शिकायत की तो परिजनों ने अपने लड़के को डांटने की बजाय उल्टा उसे ही धमकाना शुरू कर दिया। शोभा अहिरवार के मुताबिक उसने बमनौरा थाने में भी शिकायत की थी लेकिन पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। एसपी और कलेक्टर को शिकायती आवेदन देकर शोभा अहिरवार ने कार्यवाही की मांग की है।
लड़की ने युवक की हरकतों से तंग आकर स्कूल जाना छोड़ा
January 09, 2024
Tags

