अधिकारी ने पुलिस बुलाकर कराया गिरफ्तारछतरपुर। छतरपुर जिला मुख्यालय पर मंगलवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया जब आईएएस अधिकारी और जिला पंचायत की सीईओ तपस्या सिंह परिहार ने निलंबित चल रहे एक शिक्षक को अपने चेम्बर से गिरफ्तार करा दिया। दरअसल यह शिक्षक अपनी बहाली के लिए जिला पंचायत सीईओ के कक्ष में आवेदन पत्र के साथ 50 हजार रूपए की रिश्वत से भरा लिफाफा लेकर पहुंच गया था। इसी बात से नाराज सीईओ ने शिक्षक विशाल अस्थाना को गिरफ्तार करा दिया, जानकारी के मुताबिक सटई संकुल क्षेत्र के ग्राम कुपिया में स्थित माध्यमिक शाला में विशाल अस्थाना नामक शिक्षक पदस्थ हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान विशाल अस्थाना लगातार अपनी ड्यूटी से गायब रहे। उन्होंने चुनाव संबंधी प्रशिक्षण में भी हिस्सा नहीं लिया जिसके कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया था। विशाल अस्थाना तभी से निलंबित थे और अपनी बहाली के लिए लगातार परेशान हो रहे थे। मंगलवार को शाम करीब 5 बजे वे कलेक्ट्रेट में स्थित जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार के चेम्बर में पहुंच गए। यहां उन्होंने अपनी बहाली को लेकर एक आवेदन पत्र दिया और साथ में ही 50 हजार रूपए की राशि से भरा लिफाफा भी मेडम की टेबिल पर रख दिया। मेडम ने जब शिक्षक की यह हरकत देखी तो तत्काल उसे फटकार लगाई और सिटी कोतवाली टीआई अरविंद कुजूर को फोन लगाकर पुलिस को मौके पर बुला लिया। सिटी कोतवाली पुलिस ने इस शिक्षक को खुलेआम रिश्वत देने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है। अब उन पर विभागीय कार्यवाही भी की जाएगी।
IAS अधिकारी के चेम्बर में रिश्वत लेकर पहुचा शिक्षक, फिर क्या हुआ देखें
January 31, 2024
Tags

