*!! पुष्पांजलि इलेक्ट्रिकल्स और पुष्पांजलि मार्केटिंग ट्रेंड्स पर जीएसटी टीम ने मारा छापा, कार्यवाई जारी !*
*!! GST टीम की आओ भगत में लगा दुकान संचालक, लेनदेन कर GST की टीम को निपटाने की तैयारी !!*
छतरपुर/ पुष्पांजलि इलेक्ट्रिकल्स और पुष्पांजलि मार्केटिंग ट्रेंड्स पर जीएसटी टीम ने मारा छापा, जीएसटी चोरी के मामले में की जा रही कार्यवाई, नौगांव रोड पर स्थित क्रिस्चियन स्कूल के पीछे देवेंद्र जैन की दुकान पर GST की सतना की 12 सदस्यीय टीम का छापा, कार्यवाई जारी, सूत्रों की माने तो GST टीम की आओ भगत में लगा दुकान संचालक, लेनदेन कर GST की टीम को निपटाने की तैयारी, GST टीम को खिलाएं जा रहे समोसे....

