अखिल भरतीय बुन्देलखण्ड हॉकी टूर्नामेंट का हुआ समापन, विजेता को 50 हजार व उपविजेता को 25 हजार के साथ दी गयी ट्राफी
चरखारी/महोबा। डीएचए झांसी ने स्टार एलेविन बलरामपुर को दो-शून्य के गोल के अन्तर अखिल भारतीय बुंदेलखंड हाकी टूर्नामेंट मैच जीता मिनी स्टेडियम डाक बंगला मैदान में आयोजित 79वें अखिल भारतीय बुन्देलखण्ड हाकी टूर्नामेंट के फाइनल टूर्नामेंट डीएचए झांसी व स्टार एलेविन बलरामपुर के मध्य खेला गया। कड़े मुकाबलें के बीच यह हाकी टूर्नामेंट जबरदस्त रोमांचकारी रहा।जिसमें पहले हाफ पांच मिनट के अन्दर डीएचए झांसी के खिलाड़ी शिवम ने व दूसरा गोल सुशील महर्षि ने कर मैच को एक तरफ कर दिया लेकिन इसके बाद बलरामपुर के खिलाड़ियों ने मेहनत कर टूर्नामेंट को रोमांचक बना दिया, बलरामपुर को चार पेलान्टी कार्नर मिले लेकिन गोल में तब्दील कर दिया। बलरामपुर टीम से आये हाकी नेशनल खिलाड़ी शौरभ आनंद झांसी के खिलाड़ी, प्रदीप खुराना को बेस्ट खिलाड़ी का अवार्ड दिया हैं। विजेता टीम के कप्तान को 50 हजार रुपए फरहाज उप मोहम्मद रईश को 25हजार रूपए नगद पुरस्कार टीमों को दिया गया।टूर्नामेंट मैच का शुभारंभ एसडीएम डाक्टर प्रदीप कुमार ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर शुरुआत कराई।इस मौके पर प्रतिनिधि उदित राजपूत ,तारा पाटकर, भाजपा पुर्व अध्यक्ष कमलेश सक्सेना डा ओमशंकर रिटायर, ब्लाक प्रमुख जैतपुर संदीप राजपूत डीएसपी रविन्द्र पाठक जयती सिंह बुंदेला,’ टूर्नामेंट समिति अध्यक्ष कुलदीप भटनागर’ महासचिव सादिक इस्लाम’ सहित भारी संख्या में हाकी प्रेमी रहे , एम्पायर सुनील चौधरी अल्ताफ’ फिरोज दाद’ मुहम्मद जावेद, टीम कोच श्वेता चौहान आदि मौजूद रहें।

