Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

मिली भगत से हो रही है हरे पेड़ों की कटान, पेड़ों को काट कर किया जा रहा है डम्प

महोबा/ पनवाड़ी ब्लाक क्षेत्र मे हर वर्ष पर्यावरण को सुदृढ बनाने के लिए वन विभाग की ओर से नाना प्रकार के पौधो का वृक्षारोपण विभाग की भूमि एवं ग्राम पंचायत की भूमि पर किया जाता है इसी के साथ जागरूक ग्रामीणो को भी प्रत्सोहित कर वृक्षा रोपण करा पर्यावरण का स्वरूप वनाने के प्रयास तेजी लाकर करोड़ो रूपये खर्च किये जाते है।परन्तु इस सवके वावजूद ब्लाक क्षेत्र मे हरे पेङो की कटान जोरो पर चलने के सवव क्षेत्र के जंगल पूरे साफ होते चले जा रहे है विभाग के जिम्मेदारो की मिली भगत का आरोप ग्रामीण लगा रहे है।जानकारी मंे बताया जा रहा है कि क्षेत्र के किसान अपने खेतो मे खड़े बिना प्रतिबन्धित बवूल आदि पेड़ों की कटान खसरा खतोनी वन विभाग को सौप कटवा रहे है परन्तु यह मान लिया जाये कि किसानो ने परमीशन लेकर विना वैन वाले पेङो पर कुल्हाङा चल रहा है। प्रति दिन सैकङो टेक्टर लकड़ी कस्बे मंे वने एक दर्जन से अधिक अलग अलग स्थानो मे डम्प कर वाहनों में लोड की जा रही है । वाहनो में लदी लकड़ी का न तो कोई गेट पास है और नही वन विभाग का कोई प्रपत्र दिखा पाते है। मजे दार वात जब देखने को मिली कि विना प्रतिवन्धित के साथ प्रतिवन्धित पेडों पर भी धड़ल्ले से आरा चलाया जा रहा है लकड़ी कटान के सम्बन्ध में वन रेन्ज अधिकारी से इस सम्बन्ध में जानकारी माँगी उनका कथन था कि किसानो के खेतो मे विना प्रतिवन्धित पेड़ों को खसरे के आधार पर काटने का परमीशन दिया गया गेट पास आदि प्रपत्रो के सम्वन्ध मे पूछा तव अधिकारी सवाल को टाल मटोल उत्तर दिया ग्रामीणो का आरोप है कि विभाग की मिली भगत से क्षेत्र के जंगल साफ कर पेड़ विहीन वनाये जा रहे है। ग्रामीणो का यह भी आरोप है कि उच्चधिकारी इस पर शीध्र अपना ध्यान आकृष्ट नही करते है तव पर्यावरण को भारी क्षति पहुँचेगी। 


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad