छतरपुर। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर में प्रधानमंत्री के द्वारा प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान का डिजिटल माध्यम से शुभारंभ के अवसर एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो.शुभा तिवारी के मार्गदर्शन में इस डिजिटल शुभारंभ को वृहद स्तर पर पंद्रह प्रसारण केन्द्रों पर लगभग सोलह सौ विद्यार्थियों को दिखाया गया। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन डा. जेसी बोस (न्यू बॉटनी हाल) में आयोजित किया गया जहां मप्र शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार मुख्य अतिथि, ललिता यादव विधायक छतरपुर एवं कामाख्या प्रताप सिंह विधायक महाराजपुर विशिष्ट अतिथि, क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक- उच्च शिक्षा डॉ जीपी चौधरी एवं डॉ टीआर दहायत उच्च शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि, कार्यपरिषद सदस्य राकेश शुक्ला आमंत्रित अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का यूनिवर्सिटी के अन्य सभा कक्षों में भी डिजीटली प्रसारण किया गया, जिसका लाभ बड़ी संख्या में उपस्थित शोधार्थियों, पीजी तथा यूजी के छात्र छात्राओं ने उठाया।मीडिया समिति के सदस्य डा एनके पटेल के अनुसार संगीत विभाग की छात्राओं ने डॉ बाबूलाल सिंह एवं शैलेंद्र वर्मा के मार्गदर्शन में सरस्वती वंदन एवं विश्वविद्यालय कुलगान की मधुर एवं कर्णप्रिय प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रो शुभा तिवारी ऑनलाइन माध्यम से पूरे कार्यक्रम में उपस्थित रहीं ने आमंत्रित अतिथियों का अभिवादन किया एवं प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम-उषा) अंतर्गत विश्वविद्यालय को 20 करोड़ का अनुदान स्वीकृत होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारा विश्वविद्यालय नया जरूर है, लेकिन विकास के प्रयासों में किसी अन्य विश्वविद्यालय से कम भी नहीं है। रूसा प्रभारी डॉ केबी अहिरवार ने 'प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम -उषा)Ó का परिचय दिया तथा बताया कि स्वीकृत अनुदान से विद्यार्थियों के लिए अध्यापन कक्षों एवं प्रयोगशालाओं का निर्माण, ऑनलाइन डिजिटल सेंटर एवं सेंट्रल साइन्स लब फैसिलिटी कि स्थापना की जाएगी।इस कार्यक्रम का प्रधानमंत्री के द्वारा ''प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम -उषा)Ó का डिजिटल माध्यम से शुभारंभ प्रसारण का लाभ सभी अतिथियों एवं विद्यार्थियों ने लिया तथा प्रधानमंत्री के उद्भोधन को भी सुना गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों का प्रतिकुलपति डॉ डीपी शुक्ला, कुलसचिव यशवंत सिंह पटेल, परीक्षा नियंत्रक डॉ ममता बाजपेई एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ आरके पांडे सहित विश्वविद्यालय परिवार ने शाल श्रीफल से सम्मान किया। कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के कुलसचिव यशवंत सिंह पटेल ने सभी अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया किया एवं डॉ बहादुर सिंह परमार ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर डॉ एसके छारी, वित्त अधिकारी विजय तिर्की, डॉ अशोक निगम, सभी विभागाध्यक्ष सहित समस्त विश्वविद्यालय परिवार एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।गौरतलब है कि 'राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रुसा) का उद्देश्य मौजूदा राज्य उच्च शिक्षण संस्थानों के निर्धारित मानदंडों और मानकों की अनुरूपता सुनिश्चित करके एवं गुणवत्ता आश्वासन ढाँचे का निर्माण, राज्य के उच्च शिक्षण संस्थानों में शासन, शैक्षणिक और परीक्षा सुधार सुनिश्चित करना है, ताकि आत्म-निर्भर भारत का निर्माण किया जा सके।उच्च शिक्षण संस्थानों में अनुसंधान और नवाचारों के लिये एक सक्षम माहौल बनाना इस योजना का उद्देश्य है।
पीएम उषा अभियान से मिली 20 करोड़ राशि से एमसीबीयू में अनेक कार्यों का प्रधानमंत्री ने किया डिजीटली शुभारंभ
February 20, 2024
Tags

.jpg)