मुख्य अतिथियों का मूल मालाओं से हुआ स्वागत
छतरपुर। जनपद पंचायत नौगांव की ग्राम पंचायत कुर्राहा में हजरत जलाल शाह बाबा के उर्स के पहले दिन ग्राम कुर्राहा में जुमा मस्जिद से चादर निकाली गई इसके बाद बाबा के आस्ताने पाक पर पहुंच कर चादर को चढ़ाकर देश में अमन चैन एकता की दुआयें मांगी गई। इसके बाद पूरी रात हिन्दुस्तान के मसहूर कब्बाल लतीफ अजमेरी और नेजा सुल्तानी के बीच अदबी मुकाबला हुआ। मुख्य अतिथियों का उर्स कमेटी के द्वारा फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उर्स में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली।

