शासकीय उचित मूल्य की दुकान की छत पर ये जो मुजरा हो रहा है यह राशन बांटने के लिए नहीं है बल्कि लोगों को मन मोहने के लिए मुजरा चल रहा है जिसे आप भी देख सकते है। गुलगंज में सेल्समेन जितेंद्र सेन और रजा खान के कारनामे के चलते ग्रामीणों खासे परेशान है। ग्रामीणों को पिछले 4 महीने से राशन नहंी मिला। गुस्साये ग्रामीणों ने सेल्समेन जितेंद्र सेन और रजा खान की एसडीएम से शिकायत करते हुए सेल्समेन जितेंद्र सेन और रजा खान पर सख्त कार्यवाही की जाए।
गुलगंज में शासकीय उचित मूल्य की दुकान से राशन नही, मिलते है ठुमके, वीडियो वायरल
February 28, 2024
छतरपुर। वैसे तो शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से गरीबों को राशन मिलता है लेकिन गुलगंज शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर राशन नहीं ठुमके मिलते है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Tags

