नौगांव नगर पालिका सीएमओ नीतू सिंह की कार्यशैली लगातार विवादों में बनी हुई है। सोमवार को उनकी कार्यशैली से दुखी नगर पालिका के उपाध्यक्ष अजय दौलत तिवारी सहित सभी पार्षदों ने एकजुट होकर अध्यक्ष अनूप तिवारी को सीएमओ के खिलाफ निंदा प्रस्ताव सौंपते हुए उनके कार्यों की समीक्षा करने हेतु ज्ञापन सौंपा है।इस ज्ञापन में कहा गया है कि सीएमओ के उदासीन रवैये के कारण निकाय की वसूली ठप्प पड़ी है। कर्मचारियों को दो माह से वेतन नहीं मिल रहा है। सफाई और बिजली व पेयजल की सेवाएं धराशायी हो गई हैं। सीएमओ के द्वारा महिला पार्षदों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। परिषद की बैठक में जिन बिन्दुओं का निर्णय किया जाता है उन बिन्दुओं पर सीएमओ कोई कार्यवाही नहीं करतीं। इस संबंध में 5 अप्रेल 2023 को भी पार्षदों ने ज्ञापन दिया था लेकिन इस पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। पार्षदों ने आग्रह किया है कि जल्द से जल्द परिषद की बैठक बुलाकर इस विषय का निदान किया जाए।

