Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

भाजपा सरकार की योजनाओं से सभी वर्गों को लाभ पहुंचा है- अनुराग वर्मा

 


भाजपा के अभियान के तहत बुड़ेरा व जुड़ावन में भाजपाईयों ने डाला डेरा गिनाई सरकार की योजनाएं

समीर अली, टीकमगढ़। भाजपा पार्टी द्वारा पूरे देश में चल रहे गांव चलो अभियान के तहत रविवार को भाजपा जिला महामंत्री अश्विनी चढ़ार ने कुंडेश्वर मंडल के जुड़ावन में साथ लोकसभा विस्तारक तूफान सिंह रहे  वरिष्ठ भाजपा नेता व लोकसभा संयोजक विवेक चतुर्वेदी ने बुडेरा में साथ प्रफुल्ल द्विवेदी व नगर के वार्ड 3 में सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा रहे जिसमें वह  24 धंटे के प्रवास पर पहुंचकर गांव चलो अभियान के तहत भाजपा शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं व उनकी उपलब्धियों के बारे में लोगों से संवाद किया। इसके साथ ही  जिले के  808 बूथों पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि उन्हें स्मरण कर मनाई गई। भाजपा जिला महामंत्री अश्विनी चढ़ार ने कहा कि भाजपा केन्द्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के संयुक्त तत्वावधान में मिशन 2024 लोकसभा चुनाव को माध्यम बनाकर चलाये जा रहे गांव चलो अभियान में पार्टीं कार्यंकर्तां अपनी सक्रिय भूमिका में कर्तंव्य निष्ठा एवं समर्पंण भाव से जिले के सभी गांव के प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर अभियान को सर्वंव्यापी और सर्वंस्पर्शीं बनाना है। 51 प्रतिशत वोट लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए हमें अपने-अपने बूथों पर संकल्प लेकर लोकसभा चुनाव के लिए कमर कसना है। कार्यंकर्तां ही हमारे लिए सर्वोंपरि है। हम सब भाजपा की विचारधारा में कार्यं करने वाले समर्पिंत कार्यंकर्ता है। मिशन-2023 विधानसभा चुनाव में बूथ मेंटीनेंस के माध्यम से मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में प्रचण्ड जीत के साथ मिली, अब हमें यह ही लक्ष्य लेकर लोकसभा चुनाव में कार्यं करना है। भाजपा में संगठन की शक्ति हमारे कार्यकर्ता से है।वरिष्ठ भाजपा नेता व लोकसभा संयोजक विवेक चतुर्वेदी ने कहा कि गांव चलो अभियान हम सब कार्यंकर्ताओं के लिए महत्वपूर्णं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी एवं अयोध्या में भगवान राम का मंदिर निर्मांण से पूरा भारत अद्भूत दिशा की ओर जाग्रत हुआ है,जिन्होनें अयोध्या में भगवान श्रीराम का 500 वर्षं पुराना राम जन्म भूमि मंदिर पर निर्मांण करना यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कुशलता का परिचायक है। जिन्होनें निर्मांण कराकर इस भारत को राम-राम के नारों से अयोध्या को नही पूरे भारत के कोने-कोने को अद्भुत किया है। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने गरीब कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम छोर तक के व्यक्ति तक पहुंचाकर विकसित संकल्प भारत यात्रा का आयोजन के माध्यम से लाभ दिलाने का कार्यं किया है। हर व्यक्ति हर परिवार हर समाज आपकी सरकार आपके द्वार आपकी योजनाओं से जुट चुका है। यह प्रधानमंत्री मोदी की महत्वपूर्णं गारंटी का परिचायक है। लोकसभा चुनाव में भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत से बनने वाली हैं। वहीं सासंद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा ने कहा कि भाजपा शासन में गरीबों को न्याय मिलना सुनिश्चित हुआ है, विभिन्न योजनाओं से युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए वह आत्मनिर्भर बनकर वैश्विक मंच पर देश का मान बढ़ा रहे हैं। किसान भाइयों की उनकी आमदनी दुगनी होकर आज वह उन्नति की ओर बढ़ रहे हैं। भाजपा सरकार की योजनाओं से सभी वर्गों को लाभ पहुंचा है। इस अवसर पर नरेश तिवारी सूरजकड़ा मुन्ना लाल साहू प्रत्याशी महेश गौतम हर प्रसाद कुशवाहा प्रवीण नामदेव इंजीनियर अभय प्रताप सिंह अनीश खान पंकज प्रजापति महेश पटेरिया मुकेश अहिरवार गणेश आदिवासी श्रीमती विभा श्रीवास्तव मीरा खरे रविंद्र श्रीवास्तव विनय सेन स्वप्निल तिवारी शक्ति सिंह राय सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad