समीर खान, टीकमगढ़। पीएमयूएम शिक्षक संघ के बैनर तले जिले के शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में क्रमोन्नति आदेशों में बिलंब होने पर नाराजगी व्यक्त की गई साथ में आदेशों के बाबजूद भी एरियर्स का भुगतान न होने पर विभाग में व्यापक भ्रटाचार इंगित होने की बात कही गई जिला शिक्षा अधिकारी से कहा गया कि डीए के भुगतान को भ्रटाचार से मुक्त करवाकर तत्काल भुगतान करवाए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए । इस दौरान जिलाध्यक्ष सतीश खरे ने मांगों का निराकरण न होने पर व्यापक आंदोलन करने की चेतावनी देते हुए कहा की 5 वर्ष आंदोलन के बाद शासन से क्रमोन्नति आदेश जारी करा पाए है। अब अपने ही अधिकारियों के समक्ष आंदोलन को मजबूर होना पड़ेगा । ज्ञापन में मुख्य रूप से ब्रजेश असाटी धर्मेंद्र सिंह बुंदेला राजकुमार घोष उमाशंकर श्रीवास्तव अरविंद सेन जयराम कुशवाहा डीपी परिहार संजय श्रीवास्तव रमाशंकर त्रिपाठी अखंड प्रताप सिंह राघवेंद्र खरे दीपेश रजक संदीप बिरथरे संतोष अहिरवार महेंद्र गुप्ता मुकेश सेन मुकेश खरे विशेष मिश्रा ओपी पटेरिया महेंद्र गुप्ता राजेश यादव शैलेश जैन विनोद खरे अरुण अहिरवार प्रमोद प्रजापति राजेश नामदेव सुरेंद्र स्वर्णकार सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now

