महोबा। मुकेश विश्वकर्मा पुत्र टूडे निवासी ग्राम बराना जिला टीकमगढ़ म0प्र0 ने अजनर पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह अपने रिश्तेदारों के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाइक पर सवार होकर ग्राम महोबकंठ अजनर आया था। बताया कि उसने बाइक घर के बाहर खड़ी कर दी और शादी के कार्यों में हाथ बटाने में मशगूल हो गया। रात होने के कारण उसने बाइक को घर के अंदर खड़ी करने के लिए बाहर गया तो उसकी बाइक खड़ी नहीं मिली, जिससे वह खासा परेशान हो गया।पीड़ित ने बताया कि बाइक (एमपी-36एमजी-4117) की काफी खोजबीन की और लोगों से भी पूछताछ की गई, लेकिन बाइक नहीं मिली। बताया कि बाइक को लाॅक करने के बाद वह अंदर चला आया और तभी अज्ञात चोरों ने उसकी बाइक का लाॅक तोड़कर चुरा ले गए। पीड़ित सुबह अपने रिश्तेदारों के साथ थाना अजनर पहुंचा और बाइक चोरी की तहरीर पुलिस को दी और पुलिस ने तहरीर लेते हुए जल्द से जल्द बाइक बरामद कर चोरो के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का आश्वसन चलता कर दिया। गौरतलब है कि क्षेत्र में एक के बाद एक हो रहीं मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है, जिससे चोरों के होंसले बुलंद बने हुए हैं।
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now

