समीर खान टीकमगढ़। तहसील मोहनगढ़ एवं जनपद जतारा की ग्राम पंचायत केशवगढ़ में इन दिनों बिजली कंपनी के कर्मचारी की मिली भगत से बिजली चोरी का काम धड़ल्ले से चल रहा है जिसकी जानकारी केशवगढ़ सरपंच प्रतिनिधि पुष्पेन्द्र जैन के द्वारा दी गई है।उन्होंने इसकी शिकायत विभाग मेंं करते हुए बताया कि ग्राम में एक ट्रांसफर्मर उनके बड़े पापा डॉ नेहाल चंद्र जैन के नाम से लगा हुआ है जिस पर 15 मोटर अवैध रूप से चल रही हैं। पुष्पेन्द्र जैन ने मौके पर चल रही मोटरों की डोरियां निकाल दी है। जब डोरियां निकाली गई तो मोटर का संचालन करने वाले लोग कहने लगे कि लाईन मैन श्रीकांत को इस एवज मैं पैसा दिया गया था। आप डोरियां क्यों निकाल रहे हो। गौरतलब है कि बिजली कपंनी का ट्रांसफार्मर 25 एचपी का लगा हुआ है जिससे सिंचाई की मोटरे 75 एचपी की संचालित की जा रही हैं । उन्होंने लाईनमैन पर बिजली चोरी कराए जाने के आरोप लगाए हैं तथा पुष्पेन्द्र जैन ने लाईन मैन श्रीकांत के विरूद्ध उचित कार्यवाही की मांग संबंधित विभाग से की है।
ग्राम केशवगढ़ में हो रही बिजली की चोरी लाईन मैन पर लगाया आरोप
February 11, 2024
Tags

