Sameer khan टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी के दिशा-निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम के मार्गदर्शन में थाना यातायात पुलिस द्वारा टीकमगढ़ मैं यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। इसी तारतम्य में आज दिनांक 05 फरवरी 24 को केन्द्रीय विद्यालय टीकमगढ़ में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी द्वारा स्वयं छात्र छात्राओं को सम्बोधित कर यातायात-नियम सड़क-सुरक्षा सायबर क्राइम सायबर सुरक्षा बालक बालिकाओं के प्रति घटित होने वाले अपराध एवं बचाव के संबंध में अवगत कराया तथा छात्र छात्राओं से संवाद स्थापित कर विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए विभिन्न प्रश्नों के उत्तर दिए जाकर उनकी शंकाओं का समाधान किया।थाना प्रभारी यातायात र नि कैलाश कुमार पटैल द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत् छात्र छात्राओं को सड़क-सुरक्षा एवं यातायात नियमों के विषय में ट्रैफिक अल्फाबैट्स प्रेजेन्टेशन के माध्यम से अवगत कराया। छात्र छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने एवं उनके माता पिता परिवारजनों को यातायात नियम का पालन करने के सम्बन्ध में आग्रह करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। यातायात सूबेदार श्रीमती आर्या पाराशर द्वारा विद्यार्थियों को बालक बालिकाओं के प्रति घटित होने वाले अपराधों के सम्बन्ध में गुड टच एवं बैड टच डिमोन्ट्रेशन के माध्यम से आवश्यक जानकारी देकर सावधानियों के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम में यातायात पुलिस द्वारा जन-जागरुकता हेतु पैम्फलेट्स भी वितरित किए गए। इस अवसर पर विद्यालयों में अध्यनरत् छात्र छात्राएँ प्राचार्य महोदया शिक्षकगण एवं यातायात पुलिस के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। टीकमगढ़ पुलिस वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने का अनुरोध किया है।
केन्द्रीय विद्यालय में यातायात पुलिस द्वारा आयोजित किया गया जागरुकता कार्यक्रम
February 05, 2024
Sameer khan टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी के दिशा-निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम के मार्गदर्शन में थाना यातायात पुलिस द्वारा टीकमगढ़ मैं यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। इसी तारतम्य में आज दिनांक 05 फरवरी 24 को केन्द्रीय विद्यालय टीकमगढ़ में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी द्वारा स्वयं छात्र छात्राओं को सम्बोधित कर यातायात-नियम सड़क-सुरक्षा सायबर क्राइम सायबर सुरक्षा बालक बालिकाओं के प्रति घटित होने वाले अपराध एवं बचाव के संबंध में अवगत कराया तथा छात्र छात्राओं से संवाद स्थापित कर विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए विभिन्न प्रश्नों के उत्तर दिए जाकर उनकी शंकाओं का समाधान किया।थाना प्रभारी यातायात र नि कैलाश कुमार पटैल द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत् छात्र छात्राओं को सड़क-सुरक्षा एवं यातायात नियमों के विषय में ट्रैफिक अल्फाबैट्स प्रेजेन्टेशन के माध्यम से अवगत कराया। छात्र छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने एवं उनके माता पिता परिवारजनों को यातायात नियम का पालन करने के सम्बन्ध में आग्रह करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। यातायात सूबेदार श्रीमती आर्या पाराशर द्वारा विद्यार्थियों को बालक बालिकाओं के प्रति घटित होने वाले अपराधों के सम्बन्ध में गुड टच एवं बैड टच डिमोन्ट्रेशन के माध्यम से आवश्यक जानकारी देकर सावधानियों के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम में यातायात पुलिस द्वारा जन-जागरुकता हेतु पैम्फलेट्स भी वितरित किए गए। इस अवसर पर विद्यालयों में अध्यनरत् छात्र छात्राएँ प्राचार्य महोदया शिक्षकगण एवं यातायात पुलिस के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। टीकमगढ़ पुलिस वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने का अनुरोध किया है।
Tags

