भिक्षावृत्ति मुक्त भारत अभियान की सूची में आया नामछतरपुर। भारत को भिक्षावृत्ति मुक्त बनाने के लिए भारत सरकार ने अपने स्माइल प्रोजेक्ट के तहत भिक्षावृत्ति मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की है। अभियान के पहले चरण में देश के 30 पर्यटक शहरों को भिक्षावृत्ति से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें पर्यटन नगरी खजुराहो भी शामिल है। अभियान के तहत खजुराहो के मतंगेश्वर महादेव मंदिर सहित अन्य मंदिरों के आसपास भिक्षावृत्ति करने वाले लोगों को शासन की योजनाओं का भी लाभ दिया जाएगा, ताकि वे भिक्षावृत्ति न करें। सामाजिक न्याय विभाग के जिला प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की ओर से इसी माह में एक राष्ट्रीय पोर्टल और मोबाइल ऐप लॉन्च किया जाएगा, जिसमें भिक्षावृत्ति करने वाले लोगों की जानकारी वास्तविक समय पर अपलोड होगी। इसके साथ ही सर्वेक्षण और पुनर्वास को लागू करने के लिए भी योजना लागू की जाएगी, ताकि भिक्षावृत्ति में लिप्त लोगों को शासन की योजना का लाभ प्रदान कर उन्हें इस वृत्ति से छुटकारा दिलाते हुए सशक्त बनाया जा सके। वहीं दूसरी ओर भारत सरकार की इस पहल को पर्यटन व्यवसायियों और पर्यटकों ने सराहा है। उनका कहना है कि विश्व विरासत की सूची में सम्मिलित खजुराहो आने वाले विदेशी पर्यटकों के दृष्टिकोण से भिक्षावृत्ति नगर को कलंकित करने वाली प्रवृत्ति है, जो कि इस पहल से समाप्त होगी।
भिक्षावृत्ति से मुक्त होगी पर्यटन नगरी खजुराहो
February 05, 2024
Tags

