छतरपुर। शहर की जानराय टौरिया पर बजरंगबली की 51 फिट ऊंची मूर्ति की स्थापना की जानी है, जिसको लेकर जानराय टौरिया पर ही अष्टधातु से मूर्ति का निर्माण किया जा रहा है। प्रतिदिन नामचीन हस्तियां यहां पहुंचकर आहूतियां देकर इस पुनीत कार्य का हिस्सा बन रहे हैं। रविवार को निर्मोही अखाड़ा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राधे बाबा निर्मोही ने निर्माण स्थल पर आहूति देने के उपरांत शहरवासियों से इस पुनीत कार्य का सहभागी बनने की अपील की। इस मौके पर जानराय टौरिया के महंत भगवानदास श्रंगारी महाराज, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि चंद्रशेखर तिवारी, अरविंद गोस्वामी, समाजसेवी राजेंद्र अग्रवाल, अवधेश सोनकिया, गौरीशंकर कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now

