छतरपुर। महाराज छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय,छतरपुर के तीसरे दीक्षांत समारोह की फाइनल रिहर्सल शताब्दी हाल परिसर में 13 फरवरी को दोपहर 1 बजे से कुलपति प्रो शुभा तिवारी एवं कुलसचिव यशवंत सिंह पटेल की उपस्थिति में हुई ,जिसमें सभी समितियों ने अपने अपने कार्यों का प्रदर्शन करते हुए रिहर्सल की। आज 14 फरवरी बसंत पंचमी को प्रात: 11 बजे मप्र के राज्यपाल मंगुभाई पटेल की अध्यक्षता में तीसरा दीक्षांत समारोह पूरी गरिमा तथा भव्यता से होगा।
मीडिया प्रभारी डा सुमति प्रकाश जैन एवं सदस्य एनके पटेल के मुताबिक इस रिहर्सल में स्वर्ण पदक और उपाधियां प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों, शोध छात्रों, ईसी सदस्यों, एनसीसी तथा एनएसएस के छात्र छात्राओं , संगीत विभाग के दल आदि ने अपने कार्य की उम्दा तैयारी की प्रस्तुति दी। इस दीक्षांत समारोह में यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत सभी संकायों के स्नातकोत्तर चौथे सेमेस्टर के छात्र छात्राएं तथा शोधार्थी अपनी निर्धारित यूनिफार्म तथा परिचय पत्र(आई कार्ड) में ही 14 फरवरी को प्रात: 10 बजे के पहले साइकिल स्टैंड वाले गेट से कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश करेंगे।इस दीक्षांत समारोह में 38 स्वर्ण पदक तथा उपाधियां राज्यपाल मंगुभाई पटेल के कर कमलों से प्रदान किए जाएंगे।13 फरवरी को सभी शोध छात्रों का उनके विभाग के शोध निदेशकों तथा विभाग के प्राध्यापकों के साथ फोटो शूट किया गया। सभी स्वर्ण पदक प्राप्त,उपाधिधारक एवं शोध छात्र अपनी निर्धारित सुंदर सजीली वेशभूषा में अत्यंत आकर्षक लग रहे थे
राज्यपाल की गरिमामयी अध्यक्षता में आयोजित इस दीक्षांत समारोह में सारस्वत अतिथि के रूप में देश के जानेमाने मौसम विज्ञानी डा मृत्युंजय महापात्रा, महानिदेशक, मौसम विभाग, भारत सरकार उपस्थित रहेंगे। क्षेत्रीय विधायक ललिता यादव विशिष्ट अतिथि होंगी। कुलपति प्रो शुभा तिवारी दीक्षांत प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगी।
ज्ञातव्य है कि साइक्लोनमेन के नाम से चर्चित डा मृत्युंजय महापत्रा को मौसम विज्ञान के क्षेत्र में उनके विराट योगदान के लिए एमसीबीयू पहली बार किसी विशिष्ट व्यक्तित्व को डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि से विभूषित करेगा। डा महापात्रा को ये उपाधि राज्यपाल प्रदान करेंगे।
चित्रकला विभाग के विद्यार्थियों ने मंच के सामने विभिन्न प्रकार के ताजे फूलों की अत्यंत मोहक सजावट करते हुए यूनिवर्सिटी का नाम एमसीबीयू लिखा है। इसी प्रकार इसी विभाग के छात्र छात्राओं की बनाई चित्ताकर्षक पेंटिंग्स की एक आर्ट गैलरी लगाई गई है। राष्ट्रगान के लिए पिछले वर्ष की भांति जबलपुर से पुलिस बैंड बुलाया गया है, जिसने आज रिहर्सल में भाग लिया। आज जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम बलवीर रमण एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने दीक्षांत समारोह की सुरक्षा और शांति व्यवस्था के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

