छतरपुर/ डीसेंट इंग्लिश स्कूल में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया गया तदोपरांत स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए । मां सरस्वती की पूजा के उपरांत भजन गायन का प्रोग्राम रखा गया, छोटे-छोटे बच्चों ने मनमोहक नृत्य भी प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती श्रद्धा नगाइच थी।
इस कार्यक्रम में श्रीमती श्वेता रावत, सुश्री अनामिका चौरसिया, श्रीमती मधु अग्रवाल, सुश्री साक्षी गुप्ता, सुश्री शताक्षी सिंह, श्री दिवाकर यादव व श्री विशाल देशभ्रातर इत्यादि ने प्रोग्राम को सफल बनाने हेतु सक्रिय भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक श्री अशोक दुबे प्राचार्या श्रीमती मयूरी दुबे व उप प्राचार्य श्री राजीव जैन ने बच्चों को इस मौके पर आशीर्वाद दिया। श्री अशोक दुबे ने अपने भाषण में बच्चों को समझाया कि भारतीय संस्कृति में मां सरस्वती की एक विद्यार्थी के लिए कितनी महिमा है। सभी विद्यार्थियों को मां सरस्वती से आशीर्वाद लेकर अपने पढ़ाई को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर रहना चाहिए। इसके बाद सभी छात्र छात्राओं ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर फूल अर्पित करते हुए उनसे आशीर्वाद लिया और अपनी अपनी अच्छी पढ़ाई के लिए वचन भी दिया।


