राष्ट्रीय स्तर पर नगर का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों का हुआ जोरदार स्वागत
शुभ न्यूज़February 04, 2024
समीर खान, पलेरा। 67 वें राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता सॉफ्टबॉल खेल कर लौटने पर कु स्नेहा राजपूत पुत्री रामसिंह राजपूत का नगर पलेरा में भव्य स्वागत किया गया। सॉफ्टबॉल टीम के मैचों का औरंगाबाद महाराष्ट्र में आयोजन 28 जनवरी से 01 फरवरी 24तक तक आयोजन किया गया। जिसमें बालिका वर्ग 19 वर्ष में कु स्नेहा राजपूत की टीम द्वारा पहला मैच बिहार को 0 7 से हराया जो छत्रपति शिवाजी राव स्टेडियम औरंगाबाद महाराष्ट्र में खेला गया। दूसरा मैच गुजरात वर्सेस मध्य प्रदेश के बीच खेला गया जिसमें मध्य प्रदेश बालिकाओं ने गुजरात को 0 15 से हरा दिया तथा तीसरा मैच तमिलनाडु को 0 10 से हरा दिया गया मध्य प्रदेश की बालिका टीम के साथ साथ कु स्नेहा रामसिंह राजपूत पलेरा टीकमगढ़ को बधाई और शुभकामनाएं आप इसी प्रकार खेले रहे आपके कोंच पी प्रसन्ना टीकमगढ़ व देवेश चंदेल और शैलेन्द्र सिंह राय एवं मॉडल स्कूल के प्राचार्य विजेंद्र राजपूत आप सभी का नाम रोशन करें। नेशनल खेल का लौटने पर तथा नगर पलेरा में पहुंच ने पर सभी अधिकारी कर्मचारी एवं सामाजिक व्यक्तियों और पत्रकार बंधुओ ने बधाई दी और शुभकामनाएं दी। बधाई कर्ता डीपीसी त्रिपाठी जिला क्रीड़ा अधिकारी एसडी अहिरवार डीईओ आरके जैन बीआरसीसी भानु श्रीवास्तव प्राचार्य महेश रावत शैलेंद्र सिंह राय गौरी शंकर यादव मंगल राजपूत जय हिंद यादव रमेशपाल सोनू विश्वकर्मा ध्रुव पुष्पेंद्र राजपूत जगदीश गुप्ता संजय चढ़ार राजेंद्र भारती सोनू रैकवार रामनरेश घोष आदि लोग सुबह सम्मान किया आशीर्वाद दिया और आदि लोग उपस्थित रहे।