शासकीय मॉडल स्कूल में सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर 50 शिक्षकों को किया सम्मानित
February 04, 2024
समीर खान, पलेरा । नगर के शासकीय मॉडल स्कूल में शनिवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 50 शिक्षकों को सम्मानित किया गया जानकारी के अनुसार शिक्षक संदर्भ समूह शिक्षकों का रचनात्मक मैत्री समूह है जो समाज में शिक्षकों की छवि को सकारात्मक रूप से प्रस्तुत करने और शिक्षकों का मनोबल बढ़ाने की दिशा में अग्रसर है समूह द्वारा प्रसिद्ध शिक्षाविद गीजू भाई जी के दर्शन विचारों और कार्यों को सहज रूप से स्वीकार कर अपने विद्यालय में भय मुक्त आनंददायी वातावरण मे शिक्षण कार्य कर विद्यालय को आनंद घर पहुंचने वाले शिक्षकों को शिक्षाविद गीजू भाई सम्मान से मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पी आर त्रिपाठी टीकमगढ़, विशिष्ट अतिथि शैलेश श्रीवास्तव ए पी सी टीकमगढ़, कृष्णानंद एफएलएन जिला प्रभारी भानु प्रकाश श्रीवास्तव बीआरसीसी पलेरा आसाराम कुशवाहा जिला समन्वयक श्रीमती अभिषेक चंद्रा बगवार जिला सह समन्वयक जयहिंद यादव विकासखंड समन्वयक राकेश कुमार जैन बीईओ पलेरा मॉडल प्राचार्य बृजेंद्र सिंह राजपूत पुष्पेंद्र कुमार पाठक नवभारत साक्षरता प्रभारी मंच संचालक राजेंद्र कुमार जैन के के त्रिपाठी जन शिक्षक कांनता बाल्मिक जन शिक्षक कौशल प्रसाद श्रीधर विशेष सहयोगी गौरीशंकर यादव प्राथमिक कन्या नुना सहित अलग-अलग स्कूलों से आए हुए शिक्षक गणों का सम्मान समारोह हुआ आयोजित मुख्य अतिथि ने सॉफ्टबॉल नेशनल खिलाड़ी स्नेहा राजपूत को सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी शिक्षकों को अपने कर्तव्य के प्रति समाज सुधारक भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया।
Tags

