छतरपुर। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा कार्यवाही न किए जाने के आरोप लगाते हुए मंगलवार को मृतक के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन दिया है। परिजनों का कहना है कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है।सबनीगर मोहल्ला निवासी मृतक के भाई सन्नू खान ने बताया कि दिसंबर 2022 में उसके भाई अमन खान की मोहल्ले के आरिफ खान, बबलू टोपे उर्फ शेख जाबिर, इदरीश खान, हसनेन खान, ससेन, फरहान, राज खान और छोटू खान ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने अभी हत्या में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है, जिसके चलते फरार आरोपी परिवार के लोगों को धमकी देकर राजीनामा करने और झूठे मामले में फंसाने का दबाव बना रहे हैं। परिजनों के मुताबिक आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में वे पहले भी कई बार आवेदन दे चुके हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। परिजनों ने एक बार फिर पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही की गुहार लगाई है।
एक साल बाद भी हत्यारोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी पुलिस
February 20, 2024
छतरपुर। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा कार्यवाही न किए जाने के आरोप लगाते हुए मंगलवार को मृतक के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन दिया है। परिजनों का कहना है कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है।सबनीगर मोहल्ला निवासी मृतक के भाई सन्नू खान ने बताया कि दिसंबर 2022 में उसके भाई अमन खान की मोहल्ले के आरिफ खान, बबलू टोपे उर्फ शेख जाबिर, इदरीश खान, हसनेन खान, ससेन, फरहान, राज खान और छोटू खान ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने अभी हत्या में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है, जिसके चलते फरार आरोपी परिवार के लोगों को धमकी देकर राजीनामा करने और झूठे मामले में फंसाने का दबाव बना रहे हैं। परिजनों के मुताबिक आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में वे पहले भी कई बार आवेदन दे चुके हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। परिजनों ने एक बार फिर पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही की गुहार लगाई है।
Tags

.jpg)