छतरपुर। शहर के चौबे कॉलोनी स्थित मरिया माता सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित दो दिवसीय विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने आकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया और उनकी सराहना की।विद्यालय के मैनेजर फादर जॉन थॉपिल और प्राचार्या सिस्टर वायलेट के मार्गदर्शन में विषय शिक्षकों द्वारा छात्रों से विज्ञान तथा कला से संबंधित अनेक मॉडल बनवाए गए। प्रदर्शनी के दूसरे दिन दिनांक 31 जनवरी 24 को लवकुश नगर, टीकमगढ़, नौगाव एवं खजुराहो स्कूल के मैनेजर फादर और सिस्टर प्रदर्शनी में आए और छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के द्वारा तैयार करवाए गए मॉडल और कलाकृतियों की प्रशंसा की। विद्यालय की सीनियर शिक्षकों संगीता पांडे, अभिषेक द्विवेदी और अंकित रिछारिया के नेतृत्व में कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का सफल आयोजन हुआ।
मरिया माता सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छाए रहे बाल वैज्ञानिक
February 02, 2024
Tags



