समीर खान, टीकमगढ़। गत दिवस को मुरैना से आई कायाकल्प की दो सदस्यीय टीम ने जिला अस्पताल टीकमगढ़ का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में पदस्थ सफाई कर्मचारियों से सफाई करने के बारे में पूछा और उन्हें बेहतर सफाई करने के तरीके बताए। टीम में शामिल डिस्टिड क्वालिटी मैनेजर प्रमोद मिश्रा और दंत चिकित्सकप्रशांत तिवारी ने बारीकी से निरीक्षण किया। प्रत्येक वार्ड की बारी-बारी से जानकारी ली। इस दौरान टीम के सदस्यों ने स्टोर रूम रिकॉर्ड प्रसूति रूम आदि को देखा। साथ ही निरीक्षण के दौरान जो कमियां देखने को मिलीं उनको दुरुस्त करने के लिए भी निर्देशित किया। यह कायाकल्प का आखिरी निरीक्षण है। इसके बाद जिला अस्पताल की रैंकिंग जारी की जाएगी।
कायाकल्प के फाइनल असेसमेंट के लिए मुरैना से टीम जिला अस्पताल टीकमगढ़ पहुचीं। फाइनल असेसमेंट में राज्य स्तरीय टीम अस्प्ताल की कायाकल्प के मापदंडों का गहन निरीक्षण कर रही है। इसी आधार पर अस्प्ताल को ग्रेडिंग मिलेगी। अस्प्ताल प्रबंधन ने इनके लिए जोरो से तैयारियां की थी। टीम द्वारा अस्पताल के सभी हिस्सों का निरीक्षण किया गया एवं अच्छे बिंदु और खामियों को टीम द्वारा गहराई से देख उसी आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा। अस्पताल प्रबन्धक डॉ अंकुर साहू ने बताया कि टीम ने स्टाफ के सदस्यों से चर्चा एवं सवाल जवाब भी किए। कायाकल्प अभियान के दैरान डॉ पी के माहौर सिविल सर्जन डॉ अमित शुक्ला डी अस भदौरिया कायाकल्प नोडल डॉ अम्बरीश शुक्ला अस्प्ताल प्रबन्धक डॉ अंकुर साहू डॉ विनय सोनी भारती सिंगरौली साक्षि शुक्ला एवं समस्त नर्सिंग स्टाफ समस्त गार्ड समस्त सफाई कर्मी उपस्थित रहे।

