हरपालपुर। बुधवार को नगर में एक शराबी युवक ने राहचलती पर टिप्पणी की तो महिला ने चप्पलों से उसे जमकर पीटा। महिला द्वारा युवक को पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि महिला ने पुलिस से मामले की शिकायत नहीं की है। बताया गया है कि जिस युवक को महिला द्वारा पीटा गया है, उसका नाम रानू सोनी उर्फ मच्छर दादा है। रानू सोनी ने शराब के नशे में धुत्त होकर नगर की ठंडी सड़क पर पार्वती पैलेस के समीप सहेलियों के साथ जा रही महिला पर टिप्पणी की थी जिसके बाद महिला ने उसे चप्पलों से पीट दिया। यह भी जानकारी सामने आई है कि रानू सोनी द्वारा के इससे पहले भी राह चलती लड़कियों पर टिप्पणी किए जाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now

