नगर पालिका द्वारा बनाई गई प्रधानमंत्री आवास एएचपी यूनिट पर चर्चा करते हुए एक माह के लिए विशेष छूट को स्वीकृति दी गई है। निर्धारित अवधि में मकान खरीदने पर पार्षदों और नगर पालिका के स्टाफ को 20 प्रतिशत एवं शहरवासियों को 15 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी।
बैठक में उठा गुणवत्ताहीन निर्माण का मुद्दा
एक पार्षद ने बैठक में मुद्दा उठाते हुए कहा कि कुछ ठेकेदार कम रेट पर टेण्डर लेकर, गुणवत्ताहीन कार्य कर रहे हैं। कुछ अन्य पार्षदों ने इसका समर्थन किया, जिस पर विधायक ललिता यादव ने कहा कि परिषद की अगली बैठक के एजेंडे में यह मुद्दा रखा जाना चाहिए, तथा इस तरह से काम करने वाले ठेकेदारों के भुगतान को रोका जाना चाहिए।
पूर्व की बैठकों में पास बिंदु आज भी लंबित
पार्षद रामप्रसन्न शर्मा ने बैठक में मुद्दा उठाते हुए कहा कि नगर परिषद की पहली और दूसरी बैठक में जो बिन्दु पास किए गए थे, वे अभी तक लंबित हैं। आज तक उन पर कार्य नहीं हुआ है और उन पर कोई चर्चा भी नहीं की जाती है।
वित्तीय वर्ष 2024-25 में होंगे यह विकास कार्य
बैठक में जिन विकास कार्यों को वित्तीय वर्ष 2024-25 में कराने का निर्णय लिया गया है उनमें 50 लाख की लागत से विभिन्न स्थानों पर फुटपाथ निर्माण कार्य, 1.28 करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री एएचपी यूनिट में लिफ्ट लगाने का कार्य, 3 करोड़ की लागत से ट्रांसपोर्ट नगर में विकास कार्य, सिंघाड़ी नदी के पास 20 दुकानों का आवंटन, सर्किल-9 नगर भवन प्रांगण की 3 दुकानों का ऑनलाइन आवंटन किया जाएगा। बैठक में विभिन्न विकास कार्यों की समयावधि भी बढ़ाई गई है। कई टेण्डर, अनुबंध न होने की वजह से निरस्त किए गए हैं।

