Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

दो दिवसीय बुंदेलखंड गौरव महोत्सव लेजर लाइट और आतिशबाजी के साथ हुआ समापन

कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर दर्शकों का जीता दिल  

अरिफ अली महोबा। दो दिवसीय बुंदेलखंड गौरव महोत्सव का शनिवार की देर रात को समापन हो गया। दो दिन तक चले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कलाकारों द्वारा बेहरीन प्रस्तुति का लोगों ने आनंद लिया। लोक कलाकारों को मंच मिलने से उन्हें भी अपनी कला को बेहतर तरीके से प्रदर्शित करने के साथ साथ अपनी का को दिखाने का मौका मिला। महोत्सव के दूसरे दिन अल्तमश म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए गीत संगीत के जरिए शमा बांध दिया। देर रात तक चले फिल्मी गीतों और नृत्य का दर्शकों ने आनंद लिया।शनिवार की रात को बुंदेली कलाकरों द्वारा राई लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। बुंदेली लोक नृत्य देखकर जिले के लोग गदगद हो गए। बुंदेली विधाएं धीरी धीरे भूलते जा रहे लोगों को मंच के माध्यम से कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए लोक नृत्य ने एक बार फिर बुंदेली विधाओं को ताजा कर दिया। जिले के तमाम बुंदेली गीत और बुंदेली विधाओं में रमे लोगों ने इस कार्यक्रम का अपने अलग अंदाज में लुत्फ उठाया। बुंदेली कलाकारों ने भी बेहतर तरीके से दी गई प्रस्तुति से बुंदेलो का दिल जीत लिया। देर रात तक डाकबंगला मैदान में चलते रहे गीत संगीत के कार्यक्रमों और बुंदेली कार्यक्रमोें और लोक नृत्य देखकर लोग तालिया बजाने को मजबूर हो गए। रंग बिरंगी लाइटों के बीच हरी और लाल साड़ियां पहनकर नृत्य कर रहे बुंदेली कलाकार आकर्षण का केंद्र रहे।समापन अवसर पर जिलाधिकारी मृदुल चैधरी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से कलाकारों को अपनी कलाओं को प्रदर्शित करने का मौका मिलता है साथ ही कलाकारों का उत्साहवर्धन भी होता है। कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समय समय पर होते रहना चाहिए। बुंदेलखंड गौरव महोत्सव के जरिए पर्यटक स्थलों के बावत लोगों को रुबरू कराया गया। हैरिटेज वाॅक दौरान लोगों को पर्यटक स्थलों की जानकारी भी दी गई, ऐसे आयोजनों से पर्यटन स्थलों को भी बढ़ावा मिलता है। अंत में जिलाधिकारी ने सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। दूर दराज से आए कलाकार सम्मान पाकर खासे गदगद दिखे। इस मौके पर नगर पालिका महोबा के अध्यक्ष डा0 संतोष चैरसिया ने कहा कि पर्यटन विभाग ने दो दिन तक दूर दराज के कलाकारों के अलावा बुंदेली कलाकारों को बुलाकर बुंदेली विधाओं और लोक विधाओं को प्रदर्शित करने का जो मौका दिया है इससे कलाकारों का भी उत्साह बढ़ा हैै।

अल्तमश म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने मचाई धूम

अल्तमश म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने गीत संगीत और नृत्य क जरिए कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। कलाकार द्वारा प्रस्तुत किए गए गीत मेरे रशके कमर तूने पहली नजर, जब नजर से मिलाई मजा आ गया सुनाकर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इस गीत को सुनने के बाद लोगों की भीड़ मंच की तरफ उमड़ पड़ी, जिससे पुलिस ने रोककर कार्यक्रम को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया। इसके बाद तेरी दुनिया से बहुत दूर चला, हो के मजबूर चला गीत सुनाकर बुर्जुग और अधेड़ लोगों का दिल खुश कर दिया। कलाकारों ने नए गानों की महिला कलाकारों द्वारा दी गई प्रस्तुतियां सुनकर युवा उछल पड़े। गीत संगीत का लोगों ने देर रात तक लुत्फ उठाया।

- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad