मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
टीकमगढ़। महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ सहायिकाओ और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को पिछले दो माह से मानदेय का भुगतान नही किया गया है जबकि हर माह की 5 तारीख तक मानदेय का भुगतान किया जाना सुनिश्चित किया जाये जैसा कि मध्यप्रदेश शासन का आदेश है । जिसके फल स्वरूप आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका ने शासन का ध्यानाकर्षित कराते हुए अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर टीकमगढ़ को संबोधित करते हुए एक ज्ञापन सौंपाा है। ज्ञापन में मांगों का उल्लेख करते हुए बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत हम सभी आंनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं एवं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकताओं को बीते दो माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। जबकि शासन निर्देशानुसार प्रत्येक माह कि 5 तारीख तक मानदेय भुगतान के भुगतान किए जाने का प्रावधान सुनिश्चित किया गया है । जिसमें आठ सूत्रिय मांगों का उल्लेख करते हुए बताया गया है कि जो आंगनबाड़ी केन्द्र किए के भवन में संचालित है उनका किराया प्रत्येक माह की पांच तारीख का दिया जाए। केन्द्र शासन के अनुसार प्रदेश में मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों को उन्नयन कर मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को फुल कार्यकर्ता बनाते हुए सहायिका जैसी सुविधा मुहैया कराई जाएं इसे अलावा सभी को यूनीफार्म की राशि केन्द्र के संचालन संबंधी टीएचआर के बैक को परियोजना कार्यालय से केन्द्राें तक परियोजना व्यय से भिजवाया जाए। मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार 2023 में सेवा निवृत्त हुई सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका बहनों को सेवानिवृत्ती पर मिलने वाली राशि का भुगतान एक मुश्त किया जाए जाे कि अभी तक किया नहीं गया है। विभागीय आदेशानुसार 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा का लाभ उन सभी बहिनों को दिलाया जाए जो किसी भी दुर्घटना से पीड़ित हैं। इसके अलावा आंगनबाड़ी केन्द्रों में आयोजित होने वाले मंगल दिवस ऑन लाईन करने के लिए मोबाइल डाटा की राशि का भुगतान किया जाए जो पिछले एक वर्ष से नहीं किया जाए। उक्त ज्ञापन मध्यप्रदेश आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायक संघ संबंद्ध भारतीय मजदूर संघ की प्रदेश महामंत्री संगीता के नेतृत्व में अनेक कार्यकर्ताआें की मौजूदगी में दिया गया है।
- - इसे भी पढ़ें - -