टीकमगढ़। जिले के थाना बड़ागांव अंतर्गत आने वाले ग्राम मौखरा में एवं देहात थाना अंतर्गत आने वाले हजूरीनगर ग्राम सहित बम्हौरीकलां बाबई लिधौरा थानानंतर्गत गुरूवार के रोज जनचेतना शिविर का आयोजन का आयोजन एसपी रोहित काशवानी की अध्यक्षता में किया गया। जहां उपस्थित जनसमूह से चर्चा क्रते हुए एसपी ने लोगों की शंकाओं सहित अन्य बातों का निराकरण किया। गुरूवार को जिले विभिन्न थाना अन्तर्गत जनचेतना शिविर का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी द्वारा थाना बड़ागांव के ग्राम मोखरा में थाना देहात अंतर्गत ग्राम हजूरीनगर में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक मनीष कुमार द्वारा थाना कुड़ीला अंतर्गत ग्राम मालगुआ में थाना बम्हौरीकलां अंतर्गत ग्राम बाबई में थाना जतारा थाना लिधौरा में जन चेतना सिविर का आयोजन कर जनचेतना शिविर में आए जनसमूह से चर्चा करते हुए बताया कि सभी लोग समान हैं लोगों को जाति धर्म के आधार पर वैमनस्यता न रखकर आपस में मिल जुलकर रहना चाहिए तथा एक दूसरे की सहायता करनी चाहिए । वर्तमान में हो रहे साइबर फ्रॉड जैसे अपराधों के बारे में जानकारी देकर इनसे बचाव के लिए जागरूक किया । ट्रैफिक नियमों के बारे में भी जानकारी देते हुए एक्सीडेंट में घायल व्यक्तियों को सहायता देने के बारे में बताया गया। बच्चों एवं महिलाओं पर घटित होने वाले अपराधों तथा उनसे संबंधित कानूनों के बारे में जानकारी दी तथा नशा मुक्ति अभियान के बारे में जानकारी देकर नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बातकर नशे से दूर रहना के लिए बताया गया। इसके अलावा आमजन से उनकी समस्याएं सुनी तथा उनके निराकरण का आश्वासन दिया गया । लोगों से क्षेत्र में हो रही अवैध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को देने तथा उस पर त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।
जिले के विभिन्न थानों व ग्रामों में हुआ शिविरों का आयोजन
February 01, 2024
Tags

