खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा की गई कार्यवाही
February 18, 2024
टीकमगढ़। कलेक्टर अवधेश शर्मा के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधी प्रशासन द्वारा बड़ागांव में स्थित तीन खाद्य प्रतिष्ठानों क्रमश कृष्णा दूध डेयरी न्यू नायक डेयरी एवं विनोद कुमार शर्मा डेयरी से दूध के नमूने एवं जैन मिष्ठान भंडार बस स्टैण्ड बड़ागाँव से बेसन लड्डू चाकलेटी बर्फी मावा गुजिया एवं मावा पेड़ा के नमूने जांच हेतु लिये गये।इसी प्रकार छतरपुर मिल्क फुड प्रोडक्ट छतरपुर रोड टीकमगढ़ से दूध का नमूना विनय मावा भंडार छोटी माता मंदिर के पास टीकमगढ़ से कलाकंद एवं वीनस स्वीटस कटरा बाजार टीकमगढ़ से बेसन लड्डू एवं मलाई बर्फी के नमूने जांच हेतु लिये गये। संग्रहित किये गये नमूनों को जाँच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा जा रहा है। जाँच प्रतिवेदन प्राप्त होने के उपरांत नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
Tags

