दूल्हा बनकर पुलिस भर्ती परीक्षा में पहुंचा परीक्षार्थी
February 18, 2024
महोबा। पुलिस भर्ती परीक्षा के आखिरी दिन अनोखा दृश्य देखने को मिला, जब एक परीक्षार्थी घोड़ी चढ़ने से पहले दूल्हा बनकर परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र पहुंच गया। दूल्हे की पोशाक में परीक्षार्थी को देखकर कुछ लोग हैरान नजर आए तो कुछ ने उसका हौसला बढ़ाया।रविवार को पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा के लिए दूसरी पाली में परीक्षा देने के लिए सैकड़ों परीक्षार्थी अपने अपने केंद्रों में समय से पहुंच गए तभी एक परीक्षार्थी प्रशांत नामदेव दूल्हे की ड्रेस पहने और हाथो में मेंहदी लगाए मां चंद्रिका महिला महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पहुंच गया, जिस पर ज्यादातर परीक्षार्थियों की नजर जा रही थी। प्रशांत ने बताया कि आज ही उसकी बारात बांदा जानी है, इसलिए वह शादी की रस्मों को पूरा करके समय से परीक्षा केंद्र पहुंच गया, जिससे वह एग्जाम दे सके और अपना कैरियर बना सके। प्रशांत के इस फैसले की लोगों ने प्रशांसा कर उसका हौसला भी बढ़ाया।
Tags
