लड़की ने लड़के पक्ष पर 8 लाख रुपए दहेज के रूप में मांगने का लगाया आरोप, मामला दर्ज
छतरपुर/ नौगांव शहर के विजय पैलेस मैरिज गार्डन में शनिवार की रात हो रहे एक विवाह कार्यक्रम में जयमाला के समय पर हुआ विवाद इतना बड़ गया कि विवाह तो नहीं हुआ बल्कि लड़की ने अपने होने वाले पति सहित ससुर, सास, नंद, नंदोई, चचिया ससुर सहित अन्य के खिलाफ अपशब्द बोलने, जान से मारने की धमकी देने एवं दहेज मांगने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है। तो वही वर पक्ष ने भी थाने में आवेदन दिया, पूरी घटना पैलेस में लगे सीसीटीवी और शादी में चल रहे विडियो कैमरा में मामला रिकार्ड हो गया जिसके आधार पर पुलिस जांच करेगी। जानकारी के मुताबिक शहर के वार्ड नम्बर 09 एसडीएम बंगला के पास रहने वाले अनिल चौबे के पुत्र भरत चौबे का टीकमगढ़ निवासी बद्रीनारायण तिवारी की बेटी अंशुमन तिवारी के साथ शनिवार की रात विजय पैलेस मैरिज गार्डन में विवाह कार्यक्रम की रस्में अदा हो रही थी, जैसे ही बारात विवाह स्थल पहुंची तो वरमाला की तैयारी होने लगी। वरमाला लेकर जैसे ही युवतियां स्टेज पर पहुंची। युवतियों ने वरमाला के बदले में शगुन मांगा तो दूल्हे भरत की बहन ने 101 रुपए शगुन के रूप में दे दिए। शगुन को लेकर युवतियों और वर की बहन के मध्य कुछ बातचीत होने लगी इसी बीच होने वाली वधू की बड़ी बहन ने स्टेज पहुंचकर वरमाला की थाली पर हाथ मारकर फेंक दिया, इसके बाद दोनों पक्षों के मध्य बाद विवाद होने लगा तो मौजूद अन्य लोगों की समझाईस पर एक बार फिर से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ और वरमाला का कार्यक्रम संपन्न हुआ। वरमाला कार्यक्रम के बाद जब वरवधू का फोटो सेशन चल रहा था, तभी एक बार फिर से वधू की बड़ी बहन के द्वारा कुछ बाद विवाद किया। तो वधू ने स्टेज से उतरकर अपने कमरे में जाकर शादी के पकड़े बदलकर लोअर टीशर्ट में आ गई और इसके बाद दोनों पक्षों के मध्य वाद विवाद इतना बढ़ गया कि विवाह कार्यक्रम पूरा होना तो दूर दोनों के मध्य वाद विवाद सुबह तक चलता रहा जो थाने तक जा पहुंचा।पूरा घटनाक्रम पैलेस में लगे सीसीटीवी कैमरे सहित शादी में मौजूद विडियो कैमरा में रिकार्ड हो गया जिसमे एक सफेद रंग की कार कई बार चक्कर लगाकर दूल्हे के करीब घूमती नजर आई। कुछ देर बाद लड़की पक्ष पुलिस थाना पहुंच गया जहां पर लड़की पक्ष ने लड़के पक्ष पर दहेज के रूप में 8 लाख रूपए मांगने का आरोप लगाकर शादी करने से इंकार करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अंशुमती तिवारी की रिपोर्ट पर भरत चौबे, ससुर अनिल चौबे, सास ममता चौबे, नंद रियंका चौबे, नंद प्रियंका चौबे, बहनोई गौरव शर्मा, लड़के के चाचा के खिलाफ धारा 294,506, 34 आईपीसी 3/4 दहेज अधिनियम के तहत मामला दर्ज लिया है। वही वर पक्ष के द्वारा भी नौगांव थाने में शिकायती आवेदन दिया गया है जिस पर वधु पक्ष के रिश्तेदारों द्वारा जान से मारने और प्रताडि़त करने के आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करने की बात कही है।
इनका कहना है
लड़की की शिकायत पर लड़के सहित अन्य लोगों पर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है लड़के वालों की ओर से भी आवेदन दिया गया है जांच जारी है। -थाना प्रभारी सतीश सिंह

