बच्चों के बैग फेके, शिक्षकों के साथ की गाली-गलौजछतरपुर। नौगांव थाना अंतर्गत आने वाली गर्रोली चौकी क्षेत्र के ग्राम सुनाटी की प्राथमिक शाला में घुसकर एक शराबी द्वारा जमकर उत्पात मचाया गया। शराबी ने केवल शिक्षकों के साथ गाली-गलौज की बल्कि विद्यार्थियों के स्कूल बैग भी फेंक दिए। घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं विद्यालय के शिक्षकों ने गर्रोली चौकी के शिकायत दर्ज कराते हुए विभाग के तमाम वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत कराया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक उक्त घटना तीन दिन पहले की है। विद्यालय के सभी शिक्षक अध्यापन कार्य करा रहे थे तभी सुनाटी निवासी लेखराज पुत्र प्रभुदयाल यादव शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंच गया और शिक्षकों के साथ गाली-गलौज करने लगा। लेखराज यहीं नहीं रुका गाली-गलौज के उपरांत उसने एक शिक्षक को पीटने का भी प्रयास किया, तथा बच्चों के स्कूल बैग फेक दिए। काफी समय तक उत्पात मचाने के बाद लेखराज चला गया। इसके बाद विद्यालय के शिक्षकों ने गर्रोली चौकी पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई, साथ ही विभाग के तमाम वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। उक्त घटनाक्रम के वीडियो शिक्षकों द्वारा बना लिए गए थे, जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और जनचर्चा का विषय बने हुए हैं।
शराबी ने स्कूल में घुसकर मचाया उत्पात
February 18, 2024
Tags

