छतरपुर। आपाजी ब्लड ग्रुप के रफत खान ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला अस्पताल एनीमिया रक्त की कमी के चलते वृद्ध महिला इलाजरत थी। हीमोग्लोबिन बहुत कम था परिवार वालों के रक्तदान के बाद भी ब्लड की आवश्यकता थी। यह जानकारी आपाजी ब्लड ग्रुप के संज्ञान में आने पर ग्रुप की ओर से फर्नीचर व्यवसायी इमरान खान को स्थिति से अवगत कराया जिन्होंने अपने जन्मदिन पर रक्तदान करने की मंशा जाहिर की थी। उन्होंने आगे आकर वृद्धा के लिए रक्तदान रूपी पुनीत कार्य किया। इमरान पहले भी कई बार रक्तदान कर चुके है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि रक्तदान से अपने शरीर को लाभ ही लाभ होता है शरीर स्वस्थ रहता है साथ ही समाज में एक अच्छा संदेश जाता है और सभी को जीवन के विशेष अवसरों पर रक्तदान करके उसे यादगार बनाना चाहिए। वहीं आपाजी ब्लड ग्रुप के रफत खान ने कहा कि आप कितने भी महत्वपूर्ण काम से क्यों न हो लेकिन बात जब रक्तदान की हो तो सारे काम छोड़कर रक्तदान के लिए पहुंचना चाहिए
।

