छतरपुर। हजरत मस्तान शाह बाबा का 67वां तीन दिवसीय उर्स के दूसरे दिन रात भर कब्बालियों का अदबी मुकाबला हुआ। इस दौरान कब्बाल गुलाम वारिस और आमिल आरिफ ने अपने कलाम पेश किए जिसे सुनकर अकीदतमंद झूम उठे। मुख्य अतिथियों का मस्ताना कमेटी सदर शेख मोहम्मद अनवर मस्ताना, मुन्नन छतरपुरी सहित कमेटी के लोगों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।5 फरवरी से रानी तलैया स्थित हजरत मस्तान शाह बाबा के मैदान में चल रहे उर्स में हिन्दू-मुस्लिम सभी धर्मों के लोगों ने बाबा की दरगाह पर आकर मत्था टेककर अपनी मनोकामनाएं मांगी। वहीं अकीदतमंदों की तीन दिन तक भारी भीड़ देखने को मिली। 6 और 7 फरवरी को कब्बालियों का अदबी मुकाबला हुआ जिसमें 6 फरवरी को मुख्य अतिथि के रूप में व्यापारी नेता लालचन्द्र लालवानी और समाजसेवी शोएब खान मौजूद रहे। व्यापारी नेता लालू लालवानी ने कहा कि शिक्षित समाज से ही देश और समाज का उत्थान होगा इसलिए समाज के लोग अपने बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा दें जिससे वह आगे जाकर समाज, शहर और देश का नाम रोशन कर सकें। वहीं 7 फरवरी को मुख्य अतिथि के रूप में आबिद सिद्दीकी, अनीस खान, शहजाद हाजी, वकील अहमद मौजूद रहे जिनका फूलमालाओं से स्वागत किया गया। रात 9 बजे कब्बालियों का अदबी मुकाबला हुआ जो पूरी रात चला। मेरे आका का जिन पर करम हो गया वो तो सत्यम शिवम सुंदरम हो गया कलाम सुनकर मौजूद सभी धर्मों के लोग झूम उठे। कार्यक्रम का संचालन मुन्नन छतरपुरी और अनवर मस्ताना ने किया।
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now

