बड़ामलहरा। बड़ामलहरा अनुभाग के बाजना थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते दिनों वनरक्षक के साथ नकाब पोश लूटेरों ने लूट कर लहूलुहान कर दिया था जिसका इलाज तत्कालीन बड़ामलहरा सिविल अस्पताल में इलाज किया गया था।वनरक्षक ने बाजना थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर धरपकड़ शुरू कर दी गई हैं जिसमे दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया गया था। एक आरोपी तभी से फरार चल रहा है बुधवार को बाजना पुलिस को मुखबिर की सूचना पर ग्राम बमौरी और सुजारा गाँव बीच के रास्ते में घेराबंदी कर धर दबोचा जिसको पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।आरोपी को पकडऩे में बाजना थाना प्रभारी राहुल तिवारी, आरक्षक गणेश लाल, आरक्षक भरत लाल, आरक्षक राहुल यादव, आरक्षक संजय, आरक्षक रूप सिंह, एवं आरक्षक रमेश की अहम भूमिका रही।

.jpg)