टीकमगढ़ । जिले के 2 खिलाड़ी अंडर 14 स्कूल नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में करेंगे मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व सॉफ्टबॉल कोच प्रसन्ना कुमार ने जानकारी दी। इस दौरान बताया गया कि स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा अंडर 14 स्कूल नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप का आयोजन छत्तीसगढ़ में 3 से 6 फरवरी 2024 तक किया जा रहा है, इस प्रतियोगिता में भारतीय खेल प्राधिकरण टीकमगढ़ में देवेश चंदेल के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे जिले के दो खिलाड़ियों सुब्रत जैन एवं आर्यमन श्रीवास्तव का चयन मध्यप्रदेश टीम के लिए हुआ है। मध्य प्रदेश की टीम 1 फरवरी को भोपाल से रवाना होगी। इस अवसर पर जिला कलेक्टर अवधेश कुमार शर्मा पुलिस अधिक्षक रोहित कासवानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम सत्या एसडी अहिरवार क्रीड़ा अधिकारी शिक्षा विभाग अमित जैन मनीष श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों को बधाई दी और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
जिले के दो खिलाड़ी करेंगे नेशनल में प्रदेश का नेतृत्व
February 01, 2024
Tags

