खुलेआम शराबखोरी कर रहे शराबियों पर पुलिस ने की कार्यवाही
मुरसलीन खानFebruary 08, 2024
छतरपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शहर के अलग-अलग स्थानों पर खुले में शराब का सेवन कर रहे शराबियों पर पुलिस ने कार्यवाही की है। कोतवाली पुलिस द्वारा बीती रात करीब 8 बजे 10 बजे विभिन्न शराब ठेकों के आसपास खुले में शराब पी रहे लोगों पर कार्यवाही की है।कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने बताया कि शहर के बस स्टेण्ड, चौबे तिराहा, गल्लामण्डी की शराब दुकानों के आसपास खुलेआम शराबखोरी कर रहे शराबियों पर पुलिस ने धरपकड़ कार्यवाही की है। पुलिस को देखते ही शराबी भागने लगे जिन्हें दौड़-दौड़कर पुलिसकर्मियों द्वारा पकड़ा गया। पुलिस की कार्यवाही में लगभग 10 से 15 शराबियों को खुलेआम शराबखोरी करते पकड़ा गया है जिन्हें रात भर कोतवाली में रखा गया और इनके विरूद्ध कार्यवाही की गई है।