छतरपुर। 50वें खजुराहो नृत्य महोत्सव का शुभारंभ करने खजुराहो आये मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का खजुराहो एयरपोर्ट पर डीआईजी ललित शाक्यवार, कलेक्टर संदीप जीआर, एसपी अमित सांघी सहित जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।
बताते चले कि 1975 में खजुराहो नृत्य महोत्सव की शुरुआत हुई थी। प्रथम दिवस 20 फरवरी को कथक नृत्य के 1500 से 1800 कलाकारों द्वारा सामूहिक नृत्य ‘‘कथक कुंभ’’ प्रस्तुत कर ‘‘विश्व रिकॉर्ड’’ स्थापित किया। पश्चिमी मंदिर समूह परिसर के अंदर चंदेलकालीन कंदारिया महादेव मंदिर तथा देवी जगदंबा मंदिर के मध्य विशाल मुक्ताकाशी मंच पर यह उत्सव 26 फरवरी तक आयोजित होगा।
x



