परिजनों के हंगामें के बाद पुलिस ने दवा पिलाने वाले वैद्य को हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ
महोबा। शराब छुड़ाने के चक्कर में दो लोगों को उनके परिजन दवा पिलाने के चक्कर वैद्य के पास ले गए। दवा पीने के बाद दोनो युवक बेहोश हो गए जिससे युवकों के परिजन घबरा गएए लेकिन वैद्य ने थोड़ी देर बाद ठीक हो जाने की बात कहकर इंतजार करने की बात कही। काफी देर तक परिजन इंतजार करने रहे और देखते ही देखते दोनो युवकों की हालत बिगड़ने लगी। आनन फानन में परिजनों द्वारा युवकों को सीएचसी पनवाड़ी ले गएए जहां पर डाक्टरों ने उनका परीक्षण कर उन्हें मृत घोषित कर दिय दवा पीने से दो लोगों की मौत से आक्रोशित होने मृतक युवकों के परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। सूचना पर पहुंची पुलिस वैद्य को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की जा रही है।जनपद हमीरपुर के थाना चिकासी के ग्राम रिहौटा निवासी रोहित पासवान ;25द्ध पुत्र मूलचंद्र पासवानए जनपद हमीरपुर के थाना मझगवां क्षेत्र के ग्राम रावतन टोला निवासी देवेंद्र राजपूत ;27द्ध पुत्र नारायणदास राजपूत शराब पीने के आदी थे। परिवार के लोग इनके शराब पीने से आजिज आ चुके थे। दोनो के परिजनों को जनपद महोबा के कस्बा पनवाड़ी निवासी उलू वैद्य द्वारा शराब छुड़ाने की दवा पिलाए जाने की जानकारी मिलीए जिससे दोनो युवक के परिजन उन्हें कस्बा पनवाड़ी वैद्य के यहां ले गए। राठ रोड पर पावर हाउस के पास अपने मकान में वैद्य ने दोनो युवकों को दवा पिलाईए दवा पीते ही दोनो युवक बेहोश हो गए और जमीन पर लेट गए। इससे परिजन घबरा गए। वैद्य ने परिजनों को कुछ देर बाद होश में आने की बात कही।परिजन काफी देर तक होश में आने का इंतजार करते रहेए लेकिन होश में आने के बजाय दोनो युवकों का चेहरा पीला पड़ता देख परिजन उन्हें आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पनवाड़ी ले गएए जहां पर डाक्टरों ने चेकअप करने के बाद दोनो युवकों को मृत घोषित कर दिया। दवा पीने से दो लोगों की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाया और वैद्य को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने दोनो शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से मृतकों के घर पर कोहराम मचा हुआ है।

