बुंदेलखंड किसान यूनियन ने मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा
महोबा। बुंदेलखंड किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में यूनियन के कार्यकर्ता सहित दो दर्जन किसानों ने रविवार का जैतपुर रेल फाटक दमन पर रेल रोको आंदोलन करते हुए धरना प्रदर्शन किया। पुलिस अधिकारियों के समझाने बुझाने और आश्वासन के करीब दो घंटे बाद किसान ने प्रदर्शन समाप्त करते हुए ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल का मुआवजा के साथ साथ फसल बीमा दिलाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ को सौंपा। कस्बा जैतपुर के रेल फाटक दमक के पास बुंदेलखंड किसान यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष किरण पाठक के नेतृत्व में यूनियन के पदाधिकारियों और एक दर्जन किसानों ने रेल रोको आंदोलन करते हुए धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन दौरान किसानों ने अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की।उप जिलाधिकारी कुलपहाड़ अनुराग प्रसाद को सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि किसान ओलावृष्टि से पूरी तरह बर्बाद हो चुका है, जिससे उसको अपने परिवार के भरम पोषण करने के साथ साथ अपनी बेटियों की शादी की चिंता सता रही है। ज्ञापन में जल्द से जल्द बर्बाद फसल का आंकलन कर मुआवजा दिलाया जाने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया कि किसानों का जो फसल बीमा किया गया, लेकिन उसका अभी तक लाभ नहीं मिला है। यूनियन ने सही आकलन कराकर बीमा राशि का पैसा किसानों के खातों में शीघ्र पहुंचाने की मांग की गई। बुंदेलखंड किसान यूनियन द्वारा मांगों को लेकर रेल पटरी पर जमकर प्रदर्शन किया साथ ही नारे लगाए गए कि अभी तो यह अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है। किसानों द्वारा किए गए धरना प्रदर्शन के चलते रेल फाटक से आने जाने वाले लोगों को करीब दो घंटे तक दिक्कत का सामना करना पड़ा। धरना प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही कुलपहाड़, श्रीनगर, महोबा, महोबकंठ, जैतपुर की पुलिस मौके पर पहुंच गई और काफी समझाने बुझाने और अधिकारियोें के आश्वासन के बाद रेल फाटक से प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन समाप्त किय। इस मौके पर किसान यूनियन के संगठन प्रभारी बालाजी, प्रदेश प्रभारी अखिलेश रावत, मंडल अध्यक्ष देवीदीन राजपूत, संजय शुक्ला, राजेंद्र पटेल, सहित दो दर्जन से ज्यादा संगठन के कार्यकर्ता व किसान मौजूद रहे।
