Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

जनता का बदला मिजाज देख नेता हो रहे परेशान, नेताओं से अधिक समर्थकों के चेहरों से उड़ रही हवाइयां


नब्ज टटोलने के लिये तेज धूप में गांव की कर रहे परिक्रमा

महोबा। लोक सभा चुनाव की घोषणा होना अभी बाकी है, लेकिन उसकी  सरगर्मी तेज होती जा रही है, राजननैतिक दलों के नेता अब गांव-गांव घूमते नजर आने लगे है। उन्हंें धूप का भी एहसास नहीं हो रहा है, नेताओं के साथ उनके गुर्गे भी कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे है। जनता को अपने पाले में करने के लिये पूरा जोर लगाया जा रहा है और हर हथकण्डे अपनाये जा रहे है लेकिन जनता किसी को भी तवज्जों नहीं दे रही है। लोक सभा चुनाव नजदीक आ गया तो नेताओं को जनता की याद आने लगी है। पांच वर्षो तक जो नेता जनता को घास भी नहीं डालते थे अब वही नेता जनता की आवभगत करने के साथ उनके गांव की पगडण्डियों में घूमते नजर आ रहे। नेताओं के साथ उनके समर्थक भी नजर आते है। जनता को देखते हुये उनकी आव भगत करने लगते है और एक बार आर्शीवाद देने की बात कहते है। इतना ही नहीं वर्तमान समय में जिले के सभी गांव नेताओं कि धमाचौकड़ी से भरे नजर आ रहे है ग्रामीणों का कहना है, कि एक दल का नेता गांव से जाता तो दूसरे दल का नेता समर्थकों के साथ नजर आ जाता है। इतना ही नहीं तेज धूप में भी वह गांव के चक्कर काट रहे है और जनता की नब्ज भी टटोल रहे है। लेकिन नेताओं व उनके समर्थकांे को फिलहाल जनता कोई तवज्जों नही दे रही है जनता यह जानती है कि चुनाव आ गया तो नेताओं को फुर्सत मिल गयी। चुनाव बाद चाहे जो दल का नेता हो उसे गांव में आने की फुर्सत ही नहीं मिलती, ग्रामीणों का बदला नजरिया देख नेता व उनके समर्थक बेचैन नजर आ रहे है। 

सपा और भाजपा ने घोषित किये अपने उम्मीदवार 

महोबा। बड़ी संभावना है कि अगले सप्ताह तक आम चुनाव की घोषणा हो सकती है, इस बीच समाजवादी पार्टी ने हमीरपुर-महोबा संसदीय सीट से अजेन्द्र राजपूत को चुनाव मैदान में उतार दिया है, भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर अपने मौजूदा सांसद पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल पर यकीन करते हुये उन्हें चुनाव मैदान में उतारा है। बहुजन समाज पार्टी ने अभी तक लोक सभा चुनाव को लेकर अभी तक यहां से अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है। इसके अलावा अन्य अनेक क्षेत्रीय और छोटे दल भी अपने उम्मीदवारों को लेकर माथा पच्ची कर रहे है। विभिन्न राजनैतिक दलों के कद्दावर नेताओं का इस संसदीय क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से आवागमन तेज हो गया है, वह पार्टी समेत प्रत्याशियों की संभावनाओं पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से लगातार मंथन कर रहे है। 



- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad