घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जमा, अधिकारियों के आश्सवास पर खोला जाममहोबा। ग्राम अकौना से श्रीनगर जा रहे बाइक सवार युवक को अजनर श्रीनगर मार्ग पर तिराहे के पास एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक और उसमें सवार यवुक ट्रक में फंस गए और तीन सौ मीटर दूर तक ट्रक में घसीटते चले गए, बाद में बाइक सवार ट्रक के नीचे आ गया, जिससे युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई। दुर्घटना के बाद वाहन चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। दुर्घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने श्रीनगर मार्ग पर जाम लगा दिया, बाद में अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम खोला गया। युवक की मौत के बाद से मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है, युवक की मौत से ग्राम में गमगीन माहौल बना हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ग्राम अकौना निवासी किशनलाल का 19 वर्षीय पुत्र कुंजीलाल शनिवार को बाइक से श्रीनगर की तरफ जा रहा था, तभी अकौना तिराहे के पास पीछे से आ रहे ट्रक चालक ने ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक ट्रक में फंस गया और करीब 300 मीटर तक घसिटता हुआ चला गया और सड़क पर गिरते ही ट्रक युवक पर चढ़ गया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के ग्रामीण पहुंचे, लेकिन तब तक चालक ट्रक लेकर भाग गया। ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त कर उसके परिजनों को सूचना दी।मृजक की मां फूला और पिता कौन्जीलाल मजदूरी के लिए बाहर गए हैं, जिन्हें फोन द्वारा सूचित किया गया। बताया जाता है कि मृतक बीए फाइनल का छात्र था, उसके दो भाई और पांच बहने हैं। दुर्घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने अजनर श्रीनगर मार्ग जाम कर दिया, जाम लगने की सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ अनुराग प्रसाद और पुलिस क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया, लेकिन ग्रामीणों ने अधिकारियों की एक नहीं मानी और बाद में एसडीएम ने मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया, इसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोला। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है। बड़े भाई की मौत से छोटे छोटे भाई बहनों का रो रोकर बुरा हाल है।


