छतरपुर। कलेक्टर द्वारा दिए गए सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण हटाने के निर्देशों का पालन करते हुए पुलिस, प्रशासन और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने गुरुवार को प्रताप सागर तालाब के किनारे पर स्थित चौपाटी का अतिक्रमण हटाया है। कार्यवाही से पूर्व नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण कारी को नोटिस दिया गया था, तदुपरांत चौपाटी पर निर्मित की गई अवैध संरचना को ध्वस्त कर सामान जप्त किया गया है।सीएमओ माधुरी शर्मा ने बताया कि वर्ष 2014 से विष्णु खरे नाम के व्यक्ति द्वारा प्रताप सागर तालाब के किनारे पर स्थित चौपाटी परिसर में अतिक्रमण कर रेस्टोरेंट का संचालन किया जा रहा था। इस संबंध में शिकायत मिलने पर अतिक्रमणकारी को नोटिस जारी कर स्वत: अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे। निर्धारित समय-सीमा में जब अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम अखिल राठौर के नेतृत्व में प्रशासन, नगर पालिका और पुलिस की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाया है। कार्यवाही के दौरान मौके पर मिली अवैध संरचना को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कराया गया, साथ ही अन्य सामग्री को जब्त कर लिया गया। सीएमओ ने बताया कि अतिक्रमणकारी विष्णु खरे द्वारा किसी प्रकार का टैक्स भी नगर पालिका को नहीं दिया जा रहा था।
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now

