लड़कियों को छेड़ा तो चप्पलों से हुई पिटाई
May 31, 2024
छतरपुर। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत शहर की गल्ला मंडी में फिरंगी पछाड़ मंदिर के पास बीती शाम करीब 5 बजे एक लड़के ने रास्ते पर जा रही दो लड़कियों को छेड़ दिया, जिसके बाद लड़कियों ने पहले तो फोन कर परिजनों को बुलाया और फिर परिजनों के साथ मिलकर बीच सड़क पर मनचले लड़के की चप्पलों से पिटाई कर दी। परिजनों ने भी लड़के को लात-घूंसों और चप्पल से जमकर पीटा। इस दौरान वहां उपस्थित किसी व्यक्ति ने घटना का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने बताया कि मामले को संज्ञान में लिया गया है। वीडियो के आधार पर जांच-पड़ताल की जा रही है, दोषियों पर कार्रवाई होगी।
Tags

