छतरपुर। रक्त की कमी से एक माह से जूझ रही बच्ची को ईश्वरीय सहारा था जो रक्त के अभाव में वह अभी तक जीवित थी आपाजी ब्लड गु्रप के रफ त खान ने जानकारी देते हुए बताया की दिनी देवी रैकवार उम्र एक वर्ष पिता लक्ष्मण रैकवार निवासी धोरी नौगांव को एक महीने से उल्टी दस्त डायरिया के चलते ब्लड की कमी हो गई थी बच्ची के माता पिता 15 दिन से नौगांव में रक्त के लिए भटकते रहे तत्पश्चात छतरपुर जिला चिकित्सालय में भी 15 दिन से लगातार ब्लड के लिए प्रयास करते रहे। ब्लड ग्रुप ए नेगेटिव होने के कारण कहीं से ब्लड नहीं मिल रहा था। बच्ची के माता पिता ने अपनी व्यथा आपाजी ब्लड ग्रुप को बताई तो ग्रुप के प्रयास से अर्जुमन खान को जानकारी दी और उन्होंने एक मां का दर्द को देखते हुए तत्काल आकर रक्तदान कर बच्ची की जान बचाई। उन्होंने कहा में भी एक मां हूं अगर बच्चे तकलीफ में हो तो एक मां पर क्या गुजरती है में अच्छे से जानती हूं अगर आगे भी बच्चे को ब्लड की आवश्यकता पड़ेगी तो में रक्तदान करने से पीछे नहीं हटूंगी। एक माह के बाद जब रक्त की व्यस्था हो गई तो बच्ची के माता पिता के चेहरे खिल गए। उनकी आंखों में प्रसन्नता के आंसू उमड़ पड़े उन्होंने आपाजी ब्लड ग्रुप बहुत बहुत आभार व्यक्त किया।
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now

